राजनांदगांव

रामपुर में 7 दिवसीय विशेष शिविर
29-Oct-2025 8:43 PM
रामपुर में 7 दिवसीय विशेष शिविर

राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम रामपुर में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संतोष अग्रवाल व अध्यक्षता सचिन बघेल ने की। विशिष्ट अतिथि रमेश पटेल व मनीष साहू शामिल थे। मुख्य अतिथि संतोष अग्रवाल ने कहा कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही गांव से लेकर राष्ट्र तक सकारात्मक परिवर्तन संभव है। अध्यक्षता करते सचिन बघेल ने कहा कि एनएसएस युवाओं को अनुशासन और सेवा भावना का जीवनव्यापी संदेश देता है। विशिष्ट अतिथि रमेश पटेल एवं मनीष साहू ने ग्रामीण कुरीतियों के उन्मूलन और पर्यावरण संरक्षण में युवाओं का योगदान आवश्यक बताया। साइंस कॉलेज  जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रवि सिन्हा ने कहा कि एनएसएस शिविर विद्यार्थियों को समाज के प्रति उत्तरदायित्व का वास्तविक पाठ पढ़ाता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि स्वयंसेवक ग्राम रामपुर के विकास में सार्थक भूमिका निभाएंगे। शिविर के समापन कार्यक्रम का आयोजन 3 नवम्बर 2025 को किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि महापौर मधुसूदन यादव व अध्यक्षता कोमल सिंह राजपूत तथा विशिष्ट अतिथि पारस वर्मा, सावन वर्मा एवं सुरेंद्र सिंह बग्गा उपस्थित रहेंगे।


अन्य पोस्ट