राजनांदगांव

निगम ने डेढ़ दर्जन मवेशी पकड़े
29-Oct-2025 7:45 PM
निगम ने डेढ़ दर्जन मवेशी पकड़े

टीम ने चलाया मवेशी धरपकड़ अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अक्टूबर।
नगर निगम का मवेशी धरपकड़ अभियान में निगम की टीम शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का निरीक्षण कर एवं शिकायत के आधार पर घुमंतू एवं बैठे मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई में बसंतपुर क्लब चौक, महामाया चौक, गंज मंडी चौक, नंदई चौक, कुॅआ चौक, चौखडियापारा, रेवाडीह चौक, आम्बेडकर चौक हाईवे रोड से 18 घुमन्तू मवेशियों की धरपकड़ की गई। मवेशियों को रेवाडीह कांजी हाउस में रखा गया है, जहां उन्हें मंडी से बचे फल-सब्जी का पौष्टिक आहार दिया जा रहा है।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने घुमन्तू मवेशियों को पकडऩे टीम गठित की है। गठित टीम चौक-चौराहों से घुमन्तू मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रही है। मंगलवार की कार्रवाई में बसंतपुर क्लब चौक, महामाया चौक, गंज मंडी चौक, नंदई चौक, कुॅआ चौक, चौखडियापारा, रेवाडीह चौक, आम्बेडकर चौक हाईवे रोड से 18 घुमन्तू एवं बैठे मवेशियों को पकड़ा गया। मवेशियों को पकडक़र कांजी हाउस में रखा जाता है, जहां उन्हें पैरा कुट्टी के साथ- साथ बसंतपुर गंज मंडी सें बचे फल सब्जी प्रतिदिन लाकर खिलाया जा रहा है, ताकि उन्हें पौष्टिक आहार मिलता रहे, बीमार मवेशियों को गौशाला पिंजरापोल ले जाकर ईलाज भी कराया जाता है। साथ ही उन्हें छोडने पर 570-570 रुपए संबंधित से अर्थदंड लेकर मवेशी छोड़ा जाता है।
रात में कर रही भगाने की कार्रवाई
रात में भी निगम का अमला चौक-चौराहों व सडक़ों पर खुला घूमते पाए जाने पर पशुओं को भगाने की कार्रवाई कर रही है। पकड़े मवेशियों को नगर निगम अमला द्वारा पकडक़र कांजी हाऊस में बंद कर नियमानुसार शुल्क व जुर्माना भुगतान करने के उपरांत ही मुक्त कर संबंधित पशु पालकों को सौंपा जाएगा। आयुक्त ने मवेशी मालिकों से अपील की है कि वे अपना मवेशी बांधकर रखें। मवेशी खुला छोडऩे से यातायात बाधित होती है एवं दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।


अन्य पोस्ट