राजनांदगांव

आपत्तिजनक टिप्पणी पर समाज में आक्रोश
29-Oct-2025 3:02 PM
आपत्तिजनक टिप्पणी पर समाज में आक्रोश

 एफआईआर की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 अक्टूबर। अग्रहरि समाज के पूज्य महाराजा श्री अग्रसेन के प्रति अमर्यादित एवं आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं समाज ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

अग्रहरि वैश्य समाज राजनंादगांव ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर एएसपी राहुल देव शर्मा को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा एक मीडिया बयान में अग्रहरि समाज के पूज्य महाराजा श्री अग्रसेन के प्रति अमर्यादित एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। उक्त टिप्पणी में महाराजा अग्रसेन के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है।

 इस बयान से न केवल अग्रहरि समाज की भावनाएं आहत हुई है, बल्कि लाखों लोगों के आराध्य महाराजा अग्रसेन, पं. श्यामप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं सिंधी समाज पर भी अमर्यादित टिप्पणी की गई है। जिससे संपूर्ण समाज में रोष व्याप्त है। सामाजिकजनों ने एसपी से निवेदन करते कहा कि अमित बघेल के विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कर विधि अनुसार कठोर कार्रवाई की जाए। समाज ने कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो संपूर्ण अग्रहरि समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने के दौरान आलोक बिंदल, संतोष अग्रवाल, तरुण लालवानी, शरद अग्रवाल, राजा गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, पवन लोहिया, अमर लालवानी, रूपचंद, नितिन बत्रा, राजेश अग्रवाल समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट