राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। मुर्गा दुकान में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी के पास से पुलिस ने 41 पौवा देशी शराब जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिले के छुईखदान थाना प्रभारी के नेतृत्व में छुईखदान पुलिस टीम द्वारा 27 अक्टूबर को अवैध रूप से देशी शोले शराब बिक्री के लिए अपने मुर्गा दुकान ग्राम सूराडबरी में रखने वाले आरोपी बालाराम जंघेल 31 साल निवासी सुराडबरी छुईखदान के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में शोले देशी प्लेन शराब 41 पौवा शराब कीमती 3280 रुपए जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 401/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जिसे न्यायालय के आदेशानुसार उपजेल जेल सलोनी भेजा गया।


