राजनांदगांव

पुलिस की उपस्थिति में विवाद, दो पर कार्रवाई
28-Oct-2025 6:51 PM
पुलिस की उपस्थिति में विवाद, दो पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अक्टूबर।
गोवर्धन पूजा के दिन लड़ाई-झगड़ा व वाद-विवाद की शिकायत करने पर आवेदक के साथ वाद-विवाद कर हो हल्ला करने तथा गांव में माहौल खराब करने वाले अनावेदकों के विरूद्ध पुलिस चौकी सुकुलदैहान द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर को  सउनि शत्रुहन पटेल व हमराह स्टाफ  के शिकायत जांच पर रवाना होकर ग्राम खपरीकला पहुंचकर आवेदक एवं गवाह से पूछताछ कर कथन लिया जा रहा था। इसी बीच अनावेदकों द्वारा आवेदक को तुम मेरे खिलाफ  पुलिस चौकी सुकुलदैहान में शिकायत किए हो कहकर  पुलिस की उपस्थिति में वाद-विवाद कर शोर-शराबा करने लगा और हाथापाई पर उतारू हो गया। अनावेदकों को काफी समझाने का प्रयास किया, किन्तु नहीं मानने पर अनावेदक करण साहू और राजेश्वर साहू के विरूद्ध  धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस का इस्तगासा तैयार कर एसडीएम न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट