राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। अपराधों पर रोकथाम के लिए राजनांदगांव पुलिस कॉम्बिंग गश्त कर छापामार कार्रवाई की। गश्त के दौरान 11 नग ऑनलाइन चाकू बरामद किया। वहीं 01 स्थाई एवं 07 गिरफ्तारी वारंट तामिल की गई। साथ ही गुंडा-बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध 16 प्रकरणों में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
मिली जानकरी के अनुसार एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन पर एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में सीएसपी वैशाली जैन के नेतृत्व में 27 अक्टूबर को थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, चौकी चिखली एवं तुमडीबोड़ के निचली बस्ती क्षेत्र चिखली, पेंड्री अटल आवास, अटल विहार, लखोली, नंदई, इंदिरानगर, सागर पारा, रामनगर, शंकरपुर, सोलह खोली, मोतीपुर, बजरंगपुर नवागांव एवं गौरीनगर में इन थाना व चौकी प्रभारियों के साथ उनके थाना स्टाफ तथा रक्षित केंन्द्र एवं सायबर सेल के अतिरिक्त बल के साथ अलग-अलग 10 टीम तैयार कर इन संवेदनशील इलाकों में कॉम्बिंग गश्त किया गया।
इस दौरान थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 01 स्थाई वारंट, 06 गिरफ्तारी वारंट एवं 07 नग ऑनलाइन चाकू बरामद किया गया। थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 04 नग ऑनलाईन चाकू बरामद किया गया एवं 02 प्रकरणों में आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की गई। थाना लालबाग द्वारा 01 स्थाई वारंट तामिल किया गया एवं 03 प्रकरण में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया। चौकी चिखली पुलिस द्वारा 09 प्रकरणों में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, चौकी तुमडीबोड़ में 04 प्रकरणों में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया। इस प्रकार राजनांदागांव अनुविभाग में प्रात: 6 बजे से कॉम्बिंग गस्त करते 01 स्थाई वारंट एवं 07 गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया। 11 नग ऑमेजोन से मंगाए गए ऑनलाइन चाकू बरामद किया गया। 02 प्रकरणों में आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की गई एवं 16 प्रकरणों में 16 व्यक्ति के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।


