राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। शांति भंग करने वाले 9 बदमाशों पर चिखली पुलिस ने धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार चौकी चिखली में प्राप्त शिकायत आवेदन पत्रों एवं पूर्व में कायम अपराध के आधार पर 27 अक्टूबर को आमजनों के साथ वाद-विवाद, लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की पूर्ण संभावना पर अंकित जॉन 27 साल निवासी गौरीनगर, नागेश खंदाडे 22 साल निवासी मोतीपुर, शंभू यादव उर्फ विजय 28 साल निवासी गौरीनगर, प्रभु उत्केल 32 साल निवासी स्टेशनपारा, आशीष यादव 22 साल निवासी चिखली, नितिन सोनटक्के 34 साल निवासी स्टेशनपारा, बबलू साहू 20 साल निवासी चिखली, सूरज यादव 20 साल निवासी चिखली एवं धीरज पाठक 23 साल हाल पता गौरा चौक गली शंकरपुर व स्थायी पता ग्राम मंजौल जिला बेंगुसराय जिला बिहार को गिरफ्तार कर पृथक-पृथक से धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया ।


