राजनांदगांव
नियमित सफाई के दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। शहर में साफ-सफाई के सुचारू क्रियान्वयन के लिए महापौर मधुसूदन यादव एवं निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा नियमित रूप से वार्डो में भ्रमण कर साफ-सफाई का जायजा लेकर सफाई में सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हैं। सफाई निरीक्षण की कड़ी में सोमवार सुबह महापौर एवं आयुक्त गंज चौक, बालाजी मंदिर, हाट बाजार, उदयाचल के पास, मोहारा मेला स्थल में सफाई देख स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
हाट बाजार निरीक्षण के दौरान महापौर ने कहा कि हाट बाजार में सब्जी एवं अन्य सामग्री के खरीददारी के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहता है। सब्जी पसरा के कारण भी गंदगी रहती है, जिसे ध्यान में रखकर नियमित रूप से साफ-सफाई रखा जाए। सब्जी विक्रेताओं से भी पसरा के आसपास सफाई रखने कचरा गाडी में डालने समझाईस देवें। उन्होंने बालाजी मंदिर के पास एवं गंज चौक, उदयाचल के आसपास नियमित रूप से साफ-सफाई रखने कहा। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में छोटी दिवाली तथा राज्योत्सव को ध्यान में रखकर शहर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त किया जाए। वीआईपी आगमन को देखते हुए स्टेट स्कूल मैदान व उसके आसपास एवं जीई रोड व विधानसभा अध्यक्ष निवास के पास प्रतिदिन साफ-सफाई किया जाए।
आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि हाट बाजार के शौचालय की प्रतिदिन सफाई कर पानी एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त रखे एवं मुक्कड़ की नियमित रूप से कचरा उठाकर सफाई करें। मोहारा रोड़ व डिवाईडर के किनारें तथा मेला स्थल की गेंग के माध्यम से सफाई कराए। उन्होंने कहा कि शहर में चौक-चौराहा व रोड़ में बिल्डिंग मटेरियल व मलमा रखने पर मलमा मंडप के तहत कार्रवाई करें। इसके अलावा शहर में अतिक्रमण पाए जाने पर हटाने समझाईस देवे, अपालन पर हटाकर जुर्माना लगावें। मोहारा मेला स्थल के शेष कार्य जल्द पूर्ण करने प्र. कार्यपालन अभियंता प्रणय मेश्राम को निर्देशित किए। निरीक्षण के दौरान पार्षद जैनम बैद एवं निगम का तकनीकी व स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।


