राजनांदगांव
पूर्व में 3 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अक्टूबर। नशीली दवाई नाईट्रो-10 बिक्री करने वाले एक अन्य आरोपी को पुलिस ने चंद्रपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपी से नशीली दवाई नाईट्रो-10 टेबलेट की खरीदी-बिक्री बिल, स्केनर एवं मोबाइल जब्त किया गया। इसी मामले में 3 आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में 7 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में गांजा, शराब, नशीली दवाईयां, टेबलेट के अवैध बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। 7 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर न्यू चंद्रा कॉलोनी के पास जीई रोड किनारे राजनांदगांव में नाकेबंदी कर एक ट्रक के चालक किशोर सिन्हा 48 वर्ष निवासी पेंड्री राजनांदगांव एवं किशन सेन 40 वर्ष निवासी जमातपारा गुरूद्वारा के पीछे राजनांदगांव एवं विशाल मिश्रा 30 वर्ष निवासी बल्देवबाग को पकड़ा गया था। जिसके कब्जे से नशीली नाईटो-10 टेबलेट 190 नग कीमती 1482 रुपए, 03 नग टच स्क्रीन मोबाइल कीमती 30 हजार रुपए एवं ट्रक कीमती 12 लाख रुपए को जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 8 अक्टूबर को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी चालक द्वारा पूछताछ में लक्कड कोट मदिना मेडिकल थाना विरूर जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र से नशीली दवाई नाइट्रो-10 टेबलेट को खरीदकर राजनांदगांव लाकर बिक्री करना बताया था, जिस पर थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल राजनांदगांव स्टॉफ के सयुक्त रूप से टीम गठित कर चंद्रपुर महाराष्ट्र भेजकर चौथा आरोपी साजिद पिता कादर शेख 30 वर्ष निवासी लक्कड कोट मदिना मेडिकल थाना विरूर जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र स्थायी पता देवड़ा थाना राजूरा जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र की पतासाजी कर पूछताछ करने पर नशीली दवाई नाइट्रो-10 टेबलेट बिक्री करना स्वीकार किया। जिसके कब्जे से नशीली टेबलेट के खरीदी-बिक्री के बिल, स्केनर एवं मोबाईल को जब्त कर 25 अक्टूबर को गिरफ्तार कर राजनांदगांव लाया गया।
अपराध सबूत पाए जाने से 26 अक्टूबर को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। आगे भी नशीली दवाईयां टेबलेट, मादक पदार्थ गांजा, शराब बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।


