राजनांदगांव

सस्ती साड़ी बेचने का झांसा दे 50 करोड़ की ठगी
27-Oct-2025 2:15 PM
सस्ती साड़ी बेचने का झांसा दे 50 करोड़ की ठगी

अंतरराज्यीय गिरोह के 8 आरोपी पकड़ाए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अक्टूबर
। खैरागढ़ पुलिस ने सायबर फ्रॉड के एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह को धरदबोचा है। गिरोह ने देशभर में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की लोगों से ठगी की है।
खैरागढ़ की इंदिरा कला विश्वविद्यालय की एक छात्रा के साथ आरोपियों ने सायबर ठगी की थी। जिसकी जांच में पुलिस ने आरोपियों को मुम्बई स्थित उनके मांद से ढूंढ निकाला। पुलिस की एक टीम ने 7 दिन तक कैम्प कर मुम्बई के डोम्बीविल्ली कल्याण में चल रहे गैंग को पकडक़र पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया।

सायबर गिरोह का पर्दाफाश करने में मिली सफलता की पत्रकारवार्ता में जानकारी देते आईजी अभिषेक शांडिल्य एवं एसपी लक्ष्य शर्मा ने बताया कि 22 अगस्त 2025 को खैरागढ़ संगीत विवि की एक छात्रा के साथ आरोपियों ने सस्ती साड़ी बेचने का झांसा देकर ऑनलाइन 64 हजार रुपए की ठगी की। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों का लोकेशन और अन्य गतिविधियों पर नजर रखना शुरू किया।

सायबर की एक टीम ने जांच में देखा कि गिरोह द्वारा मुम्बई से ऑनलाइन ठगी का नेटवर्क चलाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने मुम्बई में अपना डेरा डाला। जानकारी में यह सामने आया कि सायबर फ्रॉड के साथ ही गिरोह के द्वारा ऑनलाइन गेमिंग एप के 100 बुक भी संचालित कर लोगों को ठगा जा रहा है। साथ ही सायबर फ्रॉड और गेमिंग में प्रयुक्त 100 से अधिक खातों में 50 करोड़ का लेनदेन भी पुलिस ने पकड़ा।  
आरोपियों द्वारा 100 से अधिक फर्जी सिम और 100 से अधिक बैंक खाते ठगी के लिए उपयोग किया गया। इस बीच पुलिस ने मुम्बई में आरोपियों को पकडऩे के लिए कई तरह की कोशिश की। आरोपी पेशेवर तरीके से ठगी को अंजाम दे रहे थे। खासतौर पर ठगी करने के लिए सोशल मीडिया साईट पर फर्जी चिकनकारी शॉपिंग साईट का विज्ञापन डालकर सस्ते दाम पर साड़ी बेचने का लालच देकर लोगों को फांसते थे। साड़ी के लालच में आकर ऑनलाइन पेमेंट लेकर उन्हें अन्य मामलों में फंसाने का डर दिखाकर डगी करते थे। पुलिस ने इस तरह गिरोह के मास्टर माईंड समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ये हैं आरोपी
प्रकरण में आरोपी गौतम परमानंद पंजाबी 23 साल निवासी पचोरा जलगांव महाराष्ट्र, पवन सुरूसे 25 वर्ष निवासी मनारखेड़ अकोला महाराष्ट्र, विनायक मोरे 24 वर्ष निवासी अकोला महाराष्ट्र, अमित मोरे 25 वर्ष निवासी अकोला महाराष्ट्र, रामचंद्र चौके 21 वर्ष निवासी मनारखेड़  अकोला महाराष्ट्र,  अमोल दिवनाने 24 वर्ष निवासी बालापुर महाराष्ट्र, अभिषेक डंबडे 24 वर्ष निवासी बालापुर अकोला महाराष्ट्र एवं मनोज मुखिया 29 वर्ष निवासी हैदीवली भैरव बिहार के कब्जे से 05 नग लैपटॉप, 14 नग एन्ड्राईड फोन, 51 नग बैंक पासबुक, 51 नग, एटीएम कार्ड, 15 नग चेक बुक, 25 नग सिम कार्ड जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर खैरागढ़ लाया गया। आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण में संगठित अपराध एवं गेम्बलिंग एक्ट की धारा के तहत विवेचना की जा रही है। सभी आरोपियों को न्यायायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया जाएगा।


अन्य पोस्ट