राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। अर्जुनी शराब दुकान के बाहर रास्ते के पास चाकूबाजी करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इधर ग्राम कोहका में मातर त्यौहार में विवाद कर मारपीट करने वाले 4 अनावेदकों के विरूद्ध पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अपने टीम के साथ लगातार गश्त पेट्रोंिलंग कर अवैध गतिविधियों एवं असमाजिक तत्वों पर नजर रख रही है। प्रार्थी करण साहू 19 साल निवासी अर्जुनी के थाना में लिखित आवेदन पर आरोपियों के विरूद्ध मारपीट करने व चाकू से मारकर चोंट पहुंचाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। कार्रवाई में आरोपी सोहिल विश्वकर्मा 20 साल निवासी रामपुर, छत्रपाल विश्वकर्मा 25 साल निवासी रामपुर एवं मंजीत गोंड 24 साल निवासी रामपुर को घटना में प्रयुक्त चाकूनुमा हथियार को जब्त कर ज्युडिशियल रिमांड पर न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया।
इधर ग्राम कोहका में मातर त्यौहार में विवाद करने वाले अनावेदक हिरेन्द्र कुमार साहू 23 साल, योगेश साहू 19 साल, संतोष पटेल 19 साल एवं प्रमोद मेश्राम 25 साल सभी निवासी ग्राम कोहका के विरूद्ध धारा-170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत ईस्तगासा तैयार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया है।


