राजनांदगांव

अवैध शराब संग आरोपी गिरफ्तार
25-Oct-2025 8:46 PM
अवैध शराब संग आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। अवैध रूप से शराब बिक्री करने ग्राहक का इंतजार करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी के पास से पुलिस ने 336 पौवा देशी शराब और बिक्री रकम जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना प्रभारी कृष्णा पाटले के नेतृत्व में डोंगरगांव क्षेत्र में  अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 23 अक्टूबर को ग्राम कुमर्दा निवासी डिगेश्वर साहू नामक व्यक्ति डामर प्लांट के सामने मोंगरा नहर पुलिया ग्राम कुमर्दा के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने ग्राहक का इंतजार कर रहा है।

सूचना मिलने पर डोंगरगांव थाना स्टॉफ और सासयबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम घटनास्थल पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया। कार्रवाई के दौरान आरोपी  डिकेश्वर साहू 33 साल  निवासी कुमर्दा के पास से 336 पौवा देशी प्लेन शोले ब्रांड शराब  एवं शराब बिक्री रकम 960 रुपए को जब्त कर  धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट