राजनांदगांव

ग्रामवासी आपसी भाईचारे को बनाए रखे- ठाकुर
25-Oct-2025 8:42 PM
ग्रामवासी आपसी भाईचारे को बनाए रखे- ठाकुर

राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। गोंडवाना समाज अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय संरक्षक चंद्रेश ठाकुर ने कहा कि परस्पर सद्भावना, सहयोग एवं आपसी भाईचारा हमारे देश, समाज एवं ग्रामीण संस्कृति एवं परिवेश का अक्षय विरासत एवं अमूल्य निधि है। उन्होंने ग्रामीणों को इस गौरवशाली विरासत एवं महान परंपरा को अक्ष्क्षुण बनाए रखने की अपील की। श्री ठाकुर दीपावली अवसर पर ग्राम मुरेर में आयोजित छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर अपना उद्गार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पटेल थानूराम नुरूटी ने किया। विशेष अतिथि  गणपत दास साहू, लतखोर निरूटी, किसन परतेती, रेशम नुरेसिया, राजूराम गोटा, हेमलाल नेताम, गौतर कमरो एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। 

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।


अन्य पोस्ट