राजनांदगांव
पार्षदों ने सीएमओ की कार्यशैली पर दी चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। नगरीय प्रशासन विकास विभाग से अधोसंरचना मद से मिले दो करोड़ की राशि से अब नगर की तस्वीर बदलेगी। इस मद से आए आधी राशि से नगर के सभी वार्डों में नाली, सडक़ से जुड़े विकास कार्य होंगे। वहीं शेष राशि से नगर के वर्षों से रूके एवं जरूरी कार्यों को प्राथमिकता के साथ कराया जाएगा।
दीपावली पर्व से पहले हुई नगर पंचायत की सामान्य सभा में पार्षदों ने नगर के सर्वांगीण विकास के लिए मिलकर काम करने की सहमति दी है। नगर पंचायत की सामान्य सभा नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईं। दो घंटे चली इस सामान्य सभा में नगर अध्यक्ष ने सबसे पहले विकास राशि की मंजूरी देने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व डिप्टी सीएम एवं विभागीय मंत्री अरूण साव का आभार ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष से नगर में नए कार्य स्वीकृत नहीं होने से विकास की गति काफी धीमी है, इसलिए सभी वार्डों में कार्य कराया जाना नितांत आवश्यक है। पार्षदों ने नगर अध्यक्ष के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी।
सामान्य सभा में सीएमओ विजय पांडे, उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, पार्षद ईश्वरी ध्रुर्वे, विनोद डेहरिया, किशुन पटेल, रितेश मेश्राम, मुकेष सिन्हा, दिलीप कुंभकार, झरनेष कुंभकार, उशा यादव, कविता यादव, गोपीचंदा देवांगन, सुरेश नेताम, कांषी निषाद, खेदीबाई अमिला एवं नगर पंचायत के विभिन्न शाखाओं के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।
सामान्य सभा में सीएमओ पर निकाली भड़ास
नगर पंचायत की सामान्य सभा में भाजपा एवं कांग्रेस के पार्षद सीएमओ की कार्यशैली से खिन्न नजर आए। उन्होंने सीएमओ की कार्यशैली को लेकर असंतोष जाहिर किया। वार्ड 4 के पार्षद दिलीप कुंभकार सीएमओ के कामकाज पर असंतोष जाहिर करते बैठक के दौरान अपनी आसंदी छोडक़र जमीन में बैठकर सामान्य सभा की कार्रवाई में भाग लिया। जबकि अन्य पार्षदों ने सीएमओ को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने पर जोर दिया।


