राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। नगर पालिक निगम के टाऊन हाल में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा सहित वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा समेत अन्य पार्षदों की उपस्थिति मे प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में अधिकारी-कर्मचारियों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में आयुक्त ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शासन की महती योजना है। प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजनांतर्गत अपने घर की छत पर ही ऊर्जा का उत्पादन करने की यह पहल बिजली के बिल से मुक्ति दिलाने तथा ऊर्जा संरक्षण की दिशा में कारगर साबित हो रही है। इस योजना से अधिक से अधिक नागरिकों को लाभान्वित करने की जरूरत है। योजना अंतर्गत 30 हजार रुपए से 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी प्रति प्लांट दिए जाने का शासन द्वारा प्रावधान है एवं बंैक से ऋण लेने की सुविधा भी उपलब्ध है। घर की बिजली की खपत के अनुसार सोलर पैनल लगाना है। उन्होंने कहा कि बिजली खर्च से बचने अपने घर में सोलर पेनल जरूर लगाएं और अपने लोगों को भी प्रेरित करें। कार्यशाला में कार्यपालन अभियंता दीपक खाण्डे सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


