राजनांदगांव
ड्राइवर
आयोग के गठन
की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के बैनर तले शनिवार से जिलेभर के अलग-अलग वाहन के चालकों ने अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया। स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन के तहत चालकों ने राज्य सरकार से 9 सूत्रीय मांगों को लेकर फौरन विचार करने की मांग की है।
राजनांदगांव शहर के फरहद चौक में चालकों ने धरना के साथ आंदोलन की शुरूआत की। संघ की ओर से अन्य चालकों को भी आंदोलन में शामिल होने के लिए समझाईश और वजह बताई जा रही है। इस संबंध में महासंगठन के दुर्ग संभाग के प्रभारी अजय वैष्णव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार से लंबे समय से कई विषयों को लेकर ध्यानाकर्षण कराया जा रहा था। जिसमें प्रमुख रूप से ड्राइवर वेलफेयर सोसायटी और वाहन चालक आयोग के गठन की मांग की जा रही है। कई बार सरकार से चालकों ने अपनी व्यथा को सामने रखा, लेकिन उस दिशा में कोई प्रयास नहीं हुआ। लिहाजा आज से महासंगठन ने अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरूआत की है।
महासंगठन का कहना है कि अन्य वाहन चालकों से भी आंदोलन में शामिल होने की अपील की गई है। स्टेयरिंग छोडक़र आंदोलन में शामिल होने के लिए चालकों को समझाईश भी दी जा रही है। आंदोलन के कारण यात्री बसें भी प्रभावित हुई है। महासंगठन के बैनर तले आंदोलन में शामिल चालकों ने जमकर नारेबाजी भी की। महासंगठन का आरोप है कि सरकार चालकों की स्थिति को लेकर विचार करने रूचि नहीं ले रहा है। ऐसे में आंदेालन कर ध्यान खींचने के लिए महासंगठन को सडक़ में उतरा।


