राजनांदगांव

धान उपार्जन केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं करें सुनिश्चित-कलेक्टर
25-Oct-2025 3:59 PM
धान उपार्जन केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं करें सुनिश्चित-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने शुक्रवार को राजस्व एवं खाद्य विभाग की बैठक ली। बैठक में आगामी धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा करते अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर  जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला हेमेंद्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर डीआर धु्रव, समस्त तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर प्रजापति ने कहा कि शासन के निर्देशों का पालन करते धान खरीदी केन्द्रों की सभी व्यवस्थाएं समय-सीमा पर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए धान खरीदी केंद्रों में बैठक, पेयजल, छांव, भवन, कंप्यूटर, इंटरनेट, विद्युत जैसीसभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें।

बैठक में प्रबंधकों के प्रशिक्षण, बारदाना की उपलब्धता एवं एकत्रीकरण पर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभागीय समन्वय के साथ नए निर्देशों के अनुरूप बिन्दुवार नियमों का पालन करते सभी तैयारियां पूर्ण की जानी चाहिए। उन्होंने मिलर एवं पीडीएस बारदानों के एकत्रीकरण की समीक्षा में पीडीएस बारदानों के धीमी एकत्रीकरण पर नाराजगी जताई। उन्होंने जिले के संवेदनशील उपार्जन केन्द्रों के चिन्हांकन एवं आवश्यक तैयारियों के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए गिदावरी, एग्रीस्टेक पंजीयन, विवादित नामांतरण,अभिलेख दुरूस्तीकरण, सीमांकन, नक्शा एवं बंटवारा जैसे विभिन्न लंबित राजस्वप्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन हेतु छूटे हुए किसानों को जल्द से जल्द पंजीकृत कराने एवं पंजीयन हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर प्रजापति ने जिले के नए धान उपार्जन केन्द्रों के संबंध में जानकारी लेते  संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि धान खरीदी कार्य सुचारू एवं पारदर्शी ढंग से संचालित हो सके।

 


अन्य पोस्ट