राजनांदगांव

शांतिभंग करने वाले आधा दर्जन पर कार्रवाई
24-Oct-2025 10:13 PM
शांतिभंग करने वाले आधा दर्जन पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अक्टूबर।
लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले आधा दर्जन लोगों पर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार चिचोला चौकी प्रभारी निरीक्षक योगेश पटेल के नेतृत्व में पुलिस चौकी हमराह  स्टॉफ द्वारा 23 अक्टूबर को ग्राम नागरकोहरा में साईड मांगने को लेकर वाद-विवाद करने वाले प्रणय कुमार नंदेश्वर ग्राम कन्हारगांव पुलिस चौकी मोहरा थाना डोंगरगढ़, हरीश कुमार धुर्वे 26 साल निवासी ग्राम फकरीटोला बोरतलाव, नेमीचंद निषाद  23 वर्ष निवासी फकरीटोला डोंगरगढ़,  देवेन्द्र कुमार यादव उर्फ  गोलू 25 वर्ष निवासी फकरीटोला, भुनेश्वर कुंजाम  21 वर्ष निवासी ग्राम कन्हारगांव पुलिस चौकी मोहरा थाना डोंगरगढ के खिलाफ  संज्ञेय अपराध घटित करने से रोकने हेतु मौके पर गिरफ्तार कर लोकशांति भंग होने के अंदेशा पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर माननीय कार्यपालिक मजिस्टेट छुरिया में पेश किया।

एक अन्य कार्रवाई में ग्राम पाटेकोहरा में अनावेदक सीताराम साहू 55 वर्ष निवासी डोंगरगढ़ वार्ड नं 15 थाना डोंगरगढ  जो अपने पत्नी को हो-हल्ला कर मारने पीटने व लड़ाई-झगड़ा पर अमादा था, जिसे मौके पर संज्ञेय अपराध घटित करने से रोकने हेतु मौके पर गिरफतार कर लोकशांति भंग होने के अंदेशा पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट छुरिया में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट