राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अक्टूबर। डोंगरगढ़ शहर में शांति व्यवस्था भंग करने वाले 5 आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना क्षेत्र में अपनी टीम के साथ लगातार गश्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है और लगातार इस अभियान के तहत क्षेत्र मे शांतिभंग करने वाले विजय यादव उर्फ मोनू 28 साल निवासी काश्मीरी पारा डोंगरगढ़, टिकेश्वर सिन्हा 26 साल निवासी चिद्दो, राधेलाल सिन्हा 56 साल निवासी चिद्दो, ओमप्रकाश सिन्हा 29 साल निवासी चिद्दो एवं दिनेश कुमार सिन्हा 40 साल निवासी चिद्दो द्वारा अलग-अलग जगहो पर वाद-विवाद एवं लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। जिसके विरूद्ध धारा- 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम कार्यालय में पेश किया गया है।


