राजनांदगांव

पुरानी रंजिश को लेकर सिर पर प्राणघातक हमला
24-Oct-2025 8:27 PM
पुरानी रंजिश को लेकर सिर पर प्राणघातक हमला

राजनांदगांव, 24 अक्टूबर। पुरानी रंजिशवश हत्या करने की नीयत से धारदार टंगिया से सिर में प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर को आरोपी लेखराम यादव, मुकेश यादव, उमेश यादव एवं मिलऊराम यादव निवासी जोम छुईखदान द्वारा पुरानी रंजिशवश आहत जगतराम गोड़ को अश्लील गाली-गलौज कर धारदार टंगिया से सिर में प्राणघातक वार किया। प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते आरोपी लेखराम यादव 22 साल, मुकेश यादव 28 साल, उमेश यादव 24 साल व मिलउराम यादव 65 साल साकिनान जोम थाना छुईखदान जिला केसीजी के विरूद्ध धारा 109, 296, 115(2),  351(3), 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर आरोपी लेखराम यादव से घटना में प्रयुक्त टंगिया जब्त कर 23 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जिसे आदेशानुसार ज्युडिशियल रिमांड पर सलोनी खैरागढ़ जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट