राजनांदगांव

चाकू दिखाकर धमकाने वाले बंदी
24-Oct-2025 7:06 PM
चाकू दिखाकर धमकाने वाले बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 अक्टूबर। गोवर्धन पूजा के दौरान हो-हुल्लड़ करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की। इसी तरह लोगों को चाकू दिखाकर भयभीत करने वाले 2 आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा।  आरोपियों के कब्जे से 2 नग धारदार चाकू बरामद किया।

 

मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में 16 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि सुरेश पटेल निवासी गौरीनगर एवं प्रदीप नेताम निवासी कैलाश नगर को मोहारा ओवरब्रिज के नीचे अपने-अपने हाथ में चाकू लेकर आने-जाने वाले आम जनता को डरा-धमका रहा है। सूचना के आधार पर गठित टीम को मौके पर रवाना किया गया तथा उपरोक्त टीम द्वारा आरोपी सुरेश पटेल एवं प्रदीप नेताम के कब्जे से एक-एक नग धारदार चाकू जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध बसंतपुर थाना में धारा 509/2025 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

इसी कड़ी के दौरान मोहल्ले में हो-हुल्लड करने वाले अनावेदक प्रीतम मरकाम निवासी देवारपारा एवं सुनील सोनी निवासी शिवनगर के विरूद्व इस्तगाशा धारा 170 भा.ना.सु.सं. के तहत् इस्तगाशा तैयार कर एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उपरोक्त आरोपीगणों एवं अनावेदकणों का न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट