राजनांदगांव

महाराष्ट्र का मवेशी खरीददार गिरफ्तार
24-Oct-2025 7:02 PM
महाराष्ट्र का मवेशी  खरीददार गिरफ्तार

पहले भी तस्करी करते पकड़ा था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के मवेशियों को महारष्ट्र के खरीदार आरोपी को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली। प्रकरण में अन्य गिरफ्तार आरोपी  मवेशी तस्कर से गौवंश खरीदता था। प्रकरण में एक और अन्य फरार आरोपी को पुलिस तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर की रात्रि छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र सीमा पार करने जा रही महिन्द्रा  पिकअप को थाना छुरिया स्टॉफ द्वारा ग्राम भकुर्रा के पास रोककर पकड़ा गया था। जिसमें वाहन का मालिक/चालक  मवेशी भरे वाहन से मौका पाकर वाहन से कूदकर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था। वाहन में बैठा हेल्फर पकड़ा गया था।  मामले में थाना छुरिया में धारा-4, 6, 10 क्ष.ग.कृ.प.परि.अधि, 11 पशुक्रूरता अधि. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी  पिकअप हेल्फर  संदीप जब्बार मरई व मुख्य आरोपी वाहन चालक डोमेश उर्फ पप्पू मालघाटी को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

 

मिली जानकारी के अनुसार मामले में उच्चाधिकारियों द्वारा फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु प्राप्त निर्देशानुसार प्रकरण के फरार आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था। विवेचना पतातलाश के दौरान 23 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के गौवंश मवेशियों को महाराष्ट्र के खरीदार आरोपी महेन्द्र बिंझलेकर को उसके परिजन के माध्यम से थाना तलब किया गया।  आरोपी से पूछताछ एवं विवेचना पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना एवं उसके विरुद्ध साक्ष्य पाए जाने से उसे 23 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया जा रहा है। पशु तस्करी के अपराध में सलिप्त फरार अन्य आरोपी की पता तलाश कर शीघ्र विधिवत गिरफ्तारी कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट