राजनांदगांव
एक महिला समेत दो लोगों पर कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। दीपावली पर्व में चिचोला पुलिस ने अवैध शराब बिक्री व शराब पीने के लिए सुविधा मुहैया करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। जिसमें एक महिला के ऊपर 34(1) आबकारी एक्ट एवं एक व्यक्ति पर 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर को पुलिस चौकी चिचोला के चौकी प्रभारी निरीक्षक योगेश पटेल के नेतृत्व में पुलिस चौकी हमराह स्टॉफ द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर आरोपिया कविता साहू (27 वर्ष) निवासी वार्ड नं. 15 लालबहादुर नगर के कब्जे से एक सफेद नीला थैला में 20 पौवा गोवा स्पेशल विस्की शराब व बिक्री रकम 320 रुपए बरामद कर जब्त किया गया। आरोपिया का कृत्य धारा-34 (1) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्व कर आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
इधर एक अन्य कार्रवाई में पुलिस को मुखबिर से एक व्यक्ति ढाबा के सामने लोगों को शराब पीने सुविधा मुहैया कराने की सूचना पर ढाबा के सामने कोलिहापुरी में रेड कार्रवाई में आरोपी दिपेश वर्मा 21 वर्ष निवासी नाथुनवागांव पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ थाना लालबाग के कब्जे से एक देशी प्लेन शोले पौवा में 100 एमएल शराब लगभग बची हुई, 10 नग पानी पाउच, 15 नग डिस्पोजल व 02 नग नमकीन पैकेट को बरामद कर जब्त कर आरोपी का कृत्य धारा. 36(सी) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्व कर आरोपी को विधिवत गिरफतार किया गया।


.jpg)
