राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। अवैध रूप से जुआ खेलने वाले आधा दर्जन जुआरियों के विरूद्ध सुकुलदैहान पुलिस ने कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार दीपावली त्यौहार के मद्देनजर अवैध रूप से 52 पत्ती ताश में रुपए-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलने वालों पर कार्रवाई कर अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाया जा रहा है।
22 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी चंपेश ठाकुर के नेतृत्व में ग्राम रेंगाकठेरा में अवैध रूप से 52 पत्ती ताश में रुपए-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलने वालों के कब्जे से 52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम 3590 रुपए जब्त कर ग्राम रेंगाकठेरा घटना आंगनबाड़ी के पास आरोपी सुनील साहू 35 साल, रुद्रेश्वर देवांगन 30 साल, दुर्योधन लाल वर्मा 32 साल, गोलू उर्फ कुलेश्वर यादव 35 साल एवं मोहनलाल वर्मा 35 साल सभी निवासी ग्राम रेंगाकठेरा को विधिवत गिरफ्तारी किया जाकर अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामला जमानतीय होने से आरोपीगण को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।


