राजनांदगांव

बाइक चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार
23-Oct-2025 6:24 PM
बाइक चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर।
छुरिया क्षेत्र के एक बैंक के सामने से मोटर साइकिल चोरी कर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाइक को बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी 16 अक्टूबर को प्रार्थी प्रमोद साहू ने छुरिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी राकेश चौरे 30 साल निवासी बम्हनी चारभाठा छुरिया हाल पता ग्राम नागतराई डोंगरगढ़ ने प्रार्थी को छुरिया के ग्रामीण बैंक के पास उधार रकम वापस करना है, बोलकर बुलाया, फिर आपस में बातचीत के दौरान प्रार्थी की मोटर साइकिल चाबी लगी बाइक कीमती करीबन 45 हजार रुपए को लेकर चोरी कर भाग गया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर मोटर साइकिल एवं आरोपी का पतातलाश किया जा रहा था। प्रकरण में नामजद आरोपी व चोरी गए मोटर साइकिल का अतिशीघ्र पतासाजी की जा रही थी।  

कार्रवाई के दौरान मुखबिर की सूचना पर छुरिया थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश पटेल के नेतृत्व में स्टॉफ द्वारा 22 अक्टूबर को मामले के आरोपी राकेश चौरे से चोरी का मोटर साइकिल को उसके कब्जे से छुरिया-चिचोला रोड ग्राम घोघरे से बरामदगी किया गया। आरोपी के विरूद्ध  अपराध घटित करने के साक्ष्य पाए जाने से उसे 22 अक्टूबर को विधिवत गिरफ्तार कर सूचना आरोपी के परिजन को दिया गया। प्रकरण अजमानती होने से गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट