राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। युगांतर पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी विभाग द्वारा द एक्सप्रेशन एरीना प्रोग्राम आयोजित हुआ। इसके तहत विविध इंटर स्कूल प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिसमें काव्य पाठ, नाट्य प्रस्तुति ड्रामैटिक ड्रॉप और शब्द ज्ञान प्रतियोगिता स्पेलिंग बीद्ध शामिल रहीं।
इन प्रतियोगिताओं ने विद्यार्थियों को उनकी कुशल अभिव्यक्ति के साथ उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का कार्य किया। यही नहीं प्रतियोगिताओं ने उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच प्रदान कियाए जिससे उन्होंने अपनी रचनात्मकता और भाषाई कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं में एमजीएम पब्लिक स्कूल भिलाई, अज़ीज पब्लिक स्कूल, नीरज पब्लिक स्कूल तथा गायत्री स्कूल सहित अन्य विद्यालयों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतिभागियों ने अपनी वाक पटुता अभिनय कौशल और अपनी भाषा पर सशक्त पकड़ से दर्शकों को काफी प्रभावित किया। प्रतियोगिताओं के उपरांत विजेताओं को विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायरए पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह तथा विभागाध्यक्ष कंचन सोहल द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य मधुसूदन नायर ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें अपने अभिव्यक्ति एवं प्रस्तुति कौशल को और श्रेष्ठता से निखारने पर जोर दिया।
इस आयोजन को सफल बनाने में प्रभारी सुषमा प्रताप, शालिनी नायर एवं अर्पण सैमुअल मसीह ने अमूल्य योगदान दिया। इस दौरान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय के चेयरमैन अजय सिंगी, वाइस चेयरमैन अखराज कोटडिय़ा, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक अकेडमिक्स सुशील कोठारी उपस्थित रहे।


