राजनांदगांव

कबाड़ दुकान में लगी आग देर रात दमकल कर्मियों ने पाया काबू
22-Oct-2025 4:20 PM
कबाड़ दुकान में लगी आग  देर रात दमकल कर्मियों ने पाया काबू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। शहर के कंचनबाग इलाके में स्थित एक कबाड़ दुकान में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि शार्ट-सर्किट के चलते यह घटना हुई है। दमकल कर्मियों की घंटों मशक्कत के बाद  आग पर काबू पाया गया। कोतवाली पुलिस घटना की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक कंचनबाग स्थित एक कबाड़ी दुकान में रात लगभग 11.30 बजे के आसपास अचानक आग की लपटे उठने लगी। धुंआ उठते देखकर  आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। आगजनी की सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे पहले आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। हालांकि कबाड़ दुकान में आगजनी की घटना से कबाड़ कारोबारी को कितना नुकसान हुआ है, इसका जानकारी सामने नहीं आई है। इधर कोतवाली पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू दी है।


अन्य पोस्ट