राजनांदगांव

पटाखे की चिंगारी से एक कार समेत दो बाइक जलकर खाक
22-Oct-2025 4:20 PM
पटाखे की चिंगारी से एक कार  समेत दो बाइक जलकर खाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। शहर के बजरंगपुर नवागांव वार्ड में पटाखे से निकली चिंगारी की चपेटे में आने से दो अलग-अलग परिवार के वाहन जलकर नष्ट हो गए।

बताया जा रहा है कि यह घटना बीती रात 2 से 3 बजे की है। मोहल्ले में पटाखा फोडऩे के दौरान घर के बाहर खड़ी एक कार और दो बाइक आग के चपेटे में आ गई। चिखली पुलिस चौकी प्रभारी का कहना है कि विशुद्ध रूप से यह घटना पटाखे के चलते हुई है न कि इसके पीछे किसी शरारती तत्व का हाथ है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक बजरंगपुर नवागांव वार्ड के अवंतीन चौक के पास झुमुक साहू के घर के पहले गली में दो बाइक में आग लग गई। वहीं आग ने समीप खड़ी एक कार को भी चपेटे में लिया।

 हादसे में दोनों बाइक और कार जलकर खाक हो गए। बजरंगपुर नवागांव में पिछले दो-तीन महीनों में लगातार हिंसक वारदातें हुई है। ऐसे में इस घटना को भी किसी शरारती तत्व द्वारा इस घटना को अंजाम दिए जाने का शक था। पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश की। प्रारंभिक जानकारी में यह स्पष्ट हो गया कि यह एक हादसा था।

 इस घटना से मोहल्ले में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई, जब तक मोहल्ले के लोग कुछ समझ पाते तब तक तीनों वाहन जलकर खाक हो गए।


अन्य पोस्ट