राजनांदगांव

पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश
18-Oct-2025 6:13 PM
पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश

महासमुंद, 18अक्टूबर। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा विगत समीक्षा बैठक में मण्डल अंतर्गत संचालित पंजीयन, नवीनीकरण एवं विभिन्न योजनाओं से संबंधित लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश प्राप्त हुए। उक्त निर्देशों के परिपालन में श्रम पदाधिकारी डी एन पात्र द्वारा गुरुवार को जिले के समस्त जनपद पंचायतों में संचालित श्रम संसाधन केन्द्रों के कर्मचारियों की साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मंडल अंतर्गत पंजीयन, नवीनीकरण एवं योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही माहवार आयोजित शिविरों के दौरान निर्माणाधीन कार्यस्थलों का निरीक्षण कर श्रमिकों का ऑन.द. स्पॉट पंजीयन, नवीनीकरण करने तथा विभागीय वेबसाइट श्रमेव जयते ऐप के माध्यम से तत्काल प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए।             

बैठक में यह भी बताया गया कि जिन श्रमिकों के पंजीयन कार्ड की वैधता समाप्त हो चुकी है, वे अपने निकटतम जनपद पंचायत के श्रम संसाधन केन्द्र के माध्यम से नि:शुल्क नवीनीकरण करा सकते हैं। मण्डल अंतर्गत संचालित सामग्री मूलक योजनाएं मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना तथा मुख्यमंत्री सुरक्षा उपकरण योजना के अंतर्गत जिन आवेदनों में दस्तावेजों की कमी के कारण आवेदन अपूर्ण हैं, वे हितग्राही आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर अपने आवेदन पूर्ण कर सकते हैं।  श्रम विभाग द्वारा जिले के समस्त पंजीकृत एवं अपंजीकृत श्रमिकों से अपील की गई है कि वे विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु समय पर पंजीयन, नवीनीकरण एवं आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति सुनिश्चित करें।


अन्य पोस्ट