राजनांदगांव

113 को मिला गुम मोबाइल
18-Oct-2025 5:46 PM
113 को मिला गुम मोबाइल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अक्टूबर।
बीते एक माह में 113 गुम मोबाइल कीमती लगभग 17 लाख रुपए को मोबाइल धारकों को राजनांदगांव पुलिस ने वापस किया।  
बसंतपुर पुलिस द्वारा गुम हुए 45 नग मोबाइल कीमती लगभग 17 लाख रुपए को ढूंढकर मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया। वहीं सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से जिले के विभिन्न थानों द्वारा इस माह 68 गुम मोबाइल खेाजकर वितरण किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुम मोबाइल खोजकर वितरण किया गया।  जिसमें थाना बसंतपुर में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में विगत 01 माह में सब से अधिक 45 नग मोबाइल खोजा गया है। जिसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपए है।

इसी प्रकार सायबर सेल द्वारा 05 मोबाईल, कोतवाली द्वारा 21 मोबाईल, सोमनी द्वारा 17 मोबाईल, डोंगरगढ़ द्वारा 07 मोबाईल, छुरिया द्वारा 07 मोबाईल, बोरतलाव द्वारा 04 मोबाईल, डोंगरगांव द्वारा 01 मोबाईल, घुमका द्वारा 06 मोबाईल कुल 113 नग गुम मोबाईल कीमती लगभग 17 लाख रुपए को राजनांदगांव पुलिस द्वारा बरामद किया गया। एसपी मोहित गर्ग द्वारा 17 अक्टूबर को जनसंवाद कक्ष पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव में बरामद हुए सभी मोबाईलों को प्रार्थियों को सुपूर्द किया गया है। इस दौरान एएसपी राहुल देव शर्मा, बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू,  सायबर से सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे एवं कार्यालय स्टॉफ  उपस्थित रहे। मोबाइल मालिकों को उनके गुम मोबाइल मिल जाने से जिला राजनांदगांव पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा करते पुलिस का अभार व्यक्त किया गया।
 


अन्य पोस्ट