राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अक्टूबर। युगांतर पब्लिक स्कूल में चेयरमैन अजय सिंगी, वाइस चेयरमैन अखराज कोटडिय़ा, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछाए, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, नरेंद्र कोटडिया, जितेंद्र भंसाली, प्राचार्य मधुसूदन नायर, हैड मिस्ट्रेस विनिता तिलवानी की उपस्थिति में दीपावली मिलन समारोह आयोजित हुआ।
प्रबंध समिति ने विद्यालय के टीचिंग व नान टीचिंग स्टॉफ को दीपावली का उपहार देकर दिल जीता। युगांतर के प्राचार्य मधुसूदन नायर सहित अन्य स्टाफ को भी दीपावली उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। युगांतर स्टॉफ ने प्रबंधन की इस अनूठी पहल का स्वागत करते इसे सराहनीय कदम बताया।
दीपावली मिलन समारोह की शुरूआत माता की पूजा अर्चना से हुई। संस्था के पदाधिकारियों तथा प्राचार्य सहित शिक्षकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की विधिवत शुरूआत की। संगीत शिक्षक टी विशाल, आकांक्षा चतुर्वेदी, लवली पॉल, नम्रता तिवारी, परमजीत ठाकुर, बलवंत निषाद ने शानदार गीत गाकर खूब तालियां बटोरी।
विद्यालय के चेयरमैन अजय सिंगी ने कहा कि आप सभी के लिए दीपावली का पर्व उल्लास और उमंग से परिपूर्ण हो। उन्होंने जैसे ही यह घोषणा की कि प्रबंधन सभी स्टॉफ के लिए स्वास्थ्य बीमा की सुविधा प्रदान कर रहा है। वैसे सारा हॉल तालियों की गडग़ड़ाहट से गंूज उठा। इसी तारतम्य में निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी ने कहा कि आप सभी के लिए दीपावली का पर्व पुन: नई ऊर्जा के साथ कार्य करने सार्थक सिद्ध हो।
उन्होंने पुन: समर्पण के साथ कार्य करने के लिए जोर दिया। उन्होंने सभी टीचिंग व नान टीचिंग स्टॉफ को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि सभी स्टॉफ को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने की पहल चेयरमैन ने की।
फिर हम सभी ने इस पहल का समर्थन किया। संस्था की प्रगति टीम भावना के साथ कार्य करने पर ही निर्भर होती है। नॉन टीचिंग स्टॉफ से मेस प्रभारी, ट्रांसपोर्ट, सुपरवाइजर, वार्डन अपने सभी अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ सम्मानित हुए। समारोह का शानदार संचालन प्राचार्य मधुसूदन नायर ने किया।


