राजनांदगांव
राजनांदगांव, 17 अक्टूबर। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के माध्यम से राजनांदगांव शहर में कुल 7956 आवासों की स्वीकृति बीएलसी (हितग्राही द्वारा स्वयं से आवास निर्माण) के तहत शासन से प्राप्त हुई है। इस स्वीकृति के विरूद्ध महापौर मधुसूदन यादव एवं निगम आयुक्त अतुल विश्वमकर्मा के मार्गदर्शन में नगर के विभिन्न वार्डों में 7740 आवासों का निर्माण पूर्ण हो गया है तथा 216 आवास विभिन्न स्तरों पर निर्माणाधीन है। आवास योजना का लाभ लेकर स्वयं के आवास में रहने वाले शहर के वार्ड क्र. 34 कन्हारपुरी रहवासी रोजी मजदूरी करने वाले अश्वनी विश्वकर्मा की कहानी है। शहर के ग्रामीण वार्ड 34 में एक मिट्टी के कच्चे घर में रहकर अपना जीवनयापन करने वाले विश्वकर्मा परिवार अपनी आप-बीती बताते हैं कि बारिश का मौसम सभी के लिए फुंवारों में मौज करने का समय होता है, पर बारिश हमारे परिवार के लिए सदा एक मुसीबत का कारण बनकर आती थी।


