राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। राज्य स्तरीय जूनियर महिला-पुरूष भारोत्तोलन (वेट लिफ्टिंग) प्रतियोगिता 10, 11 व 12 अक्टूबर को बलौदाबाजार अम्बेडकर भवन में संपन्न हुआ।
जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अमित आजमानी ने बताया कि 23वीं राज्य स्तरीय जूनियर वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजनांदगांव जयभवानी व्यायामशाला स्टेडियम समिति की महिला वेट लिप्टर टीम 2 स्वर्ण समेत 6 पदक जीतकर 12वीं बार ओवर ऑल चैम्पियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम किया। इसमें 3 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल है। इसके अलावा राजनांदगांव के पुरूष वेट लिप्टर रितेश यादव बेस्ट लिप्टर ऑफ छग की ट्रॉफी जीतने में सफल रहा।
बलौदाबाजार में अयोजित स्पर्धा को नए वजन वर्ग के अनुसार आयोजित किया गया। इसमें राजनांदगांव समेत कई जिलों की 120 महिला-पुरूष खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राजनादंगांव के महिला टीम ने सार्वाधिक 192 अंक प्राप्त कर चैम्पियनशिप की ट्रॉफी जीती। एकल पुरूष वर्ग समूह में राजनांदगांव के वेटलिप्टर रितेश यादव ने 88 किलो ग्राम वेट केटेगिरी में 391.43 अंक प्राप्त कर बेस्ट लिप्टर ऑफ जूनियर छग का खिताब जीता और अपने नाम किया।


