राजनांदगांव

सूरज को कवि व साहित्यकारों ने दी बधाई
16-Oct-2025 3:36 PM
सूरज को कवि व साहित्यकारों ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। स्थानीय अखबार के  संपादक सूरज बुद्धदेव को राज्य स्तरीय अधिमान्यता सूची में शामिल किए जाने पर जिले के कवि, साहित्यकार एवं पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते शुभकामनाएं दी। संपादक व प्रदेश के पत्रकारों की अधिमान्यता समिति में शामिल हुए सूरज का सम्मान छत्तीसगढ़ साहित्य सृजन समिति की नई टीम के अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में समिति पदाधिकारियों ने उनका आत्मीय पूर्ण सम्मान किया। उक्ताशय की जानकारी साहित्य समिति के सचिव मानसिंह व संयोजक पवन यादव द्वारा दी गई।


अन्य पोस्ट