राजनांदगांव

शराब संग आरोपी गिरफ्तार
15-Oct-2025 9:18 PM
शराब संग आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 अक्टूबर।
दो पहिया वाहन से अवैध रूप से शराब का परिवहन करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी के पास से पुलिस ने 49 पौवा शराब और दोपहिया वाहन को जब्त कर गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत  14 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर घटनास्थल गंज चौक सोनकर कृषि केन्द्र के सामने राजनांदगांव में आरोपी विनित लोन्हारे 21 वर्ष साकिन रामनगर पॉवर हाउस के पास राजनांदगांव को अवैध रूप से बिक्री करने शराब को एक्टिवा वाहन से परिवहन कर ले जाते रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 49 पौवा देशी प्लेन शराब एवं उक्त एक्टिवा वाहन को जब्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से अप.क्र. 617/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट