राजनांदगांव
थाना में शिकायत, पुलिस कर रही जांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 अक्टूबर। इस्टाग्राम में वर्क टू होम के नाम पर महिला शिक्षिका का पूरा प्रोफाइल लेकर पैसा कमाने का लालच देकर अज्ञात ने 6 लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस इस मामले में थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात लिंक, व्हाट्सअप नंबर और खाता नंबर की जानकारी ले रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर को कोतवाली थाना में एक शिक्षिका महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह इंस्टाग्राम चलाती है, जहां उसे वर्क टू होम का विज्ञापन दिखा। जिसमें वह अपना इंन्टेस्टेड होना बताई। इसके बाद महिला से उसका व्हाट्सअप नंबर लेकर महिला से एक योजना के बारे में जानकारी देकर महिला का नाम, पता, उम्र व प्रोफेशन की जानकारी लेकर रिव्यु करने और विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन टॉस्क पूरा करने नाम पर पहले 200, 300, 1100, 710 रुपए कुल 5000 लगभग इसके खाते में स्थानंातरण किए गए।
इसके बाद महिला को व्हीआईपी मेम्बर बनाने और अधिक पैसा कमाने का झांसा देकर पैसा जमा करने का टॉस्क दिया गया। जिसमें उसे बीच-बीच में स्टेटमेंट दिया गया और पैसा बढऩे का लालच देते रहे और धीरे-धीरे पैसा जमा करती रही, जब प्रार्थिया ने विड्राल के लिए बोला तब तक देर हो चुकी थी और महिला 6 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो चुकी है। इस मामले में थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात लिंक, व्हाट्सअप नंबर और खाता नंबर की जानकारी लिया जा रहा है।इसके बाद महिला को व्हीआईपी मेम्बर बनाने और अधिक पैसा दिया गया। जिसमें उसे बीच-बीच में स्टेटमेंट दिया धीरे पैसा जमा करती रही, जब प्रार्थिया ने विड्राल के लिए बोला तब तक देर हो चुकी थी और महिला 6 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो चुकी है। इस मामले में थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात लिंक, व्हाट्सअप नंबर और खाता नंबर की जानकारी लिया जा रहा है।
राजनांदगांव पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी प्रकार के ऑनलाइन पैसा कमाने के झांसे में न आएं तथा असुरक्षित व अज्ञात लिंक, व्हाटसअप नंबर या टेलीग्राम पर अपनी जानकारी न दें।


