राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अक्टूबर। मोटर साइकिल से अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए परिवहन करने वाले आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आरोपियों के कब्जे से काला एवं नीला रंग के बैग में रखे बियर, गोवा शराब, देशी प्लेन शराब, देशी शेरा शराब को बरामद किया। आरोपियों द्वारा अपराध में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी जब्त किया। आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार मानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिन्हा के नेतृत्व में 11 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर मेन रोड टांगापानी की ओर जाने वाली तिराहा के पास मानपुर में आरोपी हरनारायण सिंह 38 साल निवासी खडग़ांव एवं मुकेश साहू 25 साल निवासी खडग़ांव के कब्जे से काला एवं नीला रंग के बैग में रखे 20 नग बियर कुल मदिरा 13000 एमएल कीमती 2 हजार रुपए, 09 नग गोवा व्हीस्की पौवा कुल मदिरा 1620 एमएल कीमती 1080 रुपए, 5 नग पौवा देशी प्लेन शोले शराब कुल 900 एमएल कीमती 400 रुपए, 05 नग देशी पौवा कुल 900 एमएल कीमती 400 रुपए कुल जुमला शराब 16.420 बल्क लीटर कुल कीमती 3880 रुपए, दो नग मोबाइल एवं एवं घटना में प्रयुक्त बिना नंबर मोटर साइकिल कीमती 70 हजार रुपए को मौके पर जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया।


