राजनांदगांव
राजनांदगांव, 13 अक्टूबर। विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं प्रेसबायोपिक चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और अपनी आंखों की जांच करवाई।
कार्यक्रम के दौरान नेत्र विशेषज्ञों की टीम द्वारा उपस्थित लोगों की आंखों की जांच की गई तथा आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया। जांच के दौरान 13 मरीजों में मोतियाबिंद की पहचान की गई, जिन्हें नि:शुल्क ऑपरेशन हेतु राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया।
विशेषज्ञों ने इस अवसर पर नेत्र स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते बताया कि दृष्टि से संबंधित समस्याओं की समय रहते पहचान और उपचार अत्यंत आवश्यक है। नियमित नेत्र परीक्षण से गंभीर नेत्र रोगों से बचाव संभव है। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में नेत्र सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सफल प्रयास किया गया। जिससे आने वाले समय में दृष्टि समस्याओं में कमी लाने में सहायता मिलेगी।


