राजनांदगांव
राजनांदगांव, 13 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के सूरज शर्मा राजनांदगांव ब्लॉक के नए ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। बीते दिनों कलेक्टोरेट गार्डन में राजनांदगांव ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ललित प्रताप सिंह एवं ब्लाक निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश साहू की उपस्थिति में हुए चुनाव में सूरज शर्मा को अध्यक्ष एवं रोशन लाल साहू को ब्लाक संयोजक बनाए गए हैं।
चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के कार्यवाहक प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा, राजनांदगांव रमेश साहू, बंदीश नेमपांडे, अमीन कुरैशी, ओमप्रकाश साहू, ललित प्रताप सिंह, रोशन लाल साहू, उमेश देशलहरा, खिलावन ठाकुर, प्रवीण हिरवानी, चंद्रकिरण महिपाल, गोपी चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष शर्मा को जिला एवं ब्लाक ईकाई सहित शिक्षकों ने बधाई दी है।


