राजनांदगांव
राजनांदगांव, 13 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर राजनांदगांव शहर के विभिन्न बस्तियों में विजयादशमी का कार्यक्रम एवं पथ संचलन संघ के स्वयंसेवकों द्वारा किया जा रहा है। 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से रामाधीन मार्ग बस्ती का पथ संचलन संपन्न हुआ। पथ संचलन के पूर्व संपन्न हुए व्याख्यान समारोह में विभाग प्रचारक जितेंद्र शर्मा ने उपस्थित स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। समारोह की अध्यक्षता करते समाजसेवी सूर्यकांत चितलांग्या ने अपने संबोधन में सनातन और हिंदू जगत के लिए अपनी चिंताएं व्यक्त करते समारोह की सराहना की । समारोह में विशिष्ट अतिथि गौरीशंकर गुप्ता, संजय सोनी नगर सह-संयोजक एवं राजेश भोई उपस्थित थे। समारोह में शस्त्र पूजन का विधिवत कार्यक्रम भी संपन्न किया गया> रामाधीन मार्ग बस्ती के बहुतायत की संख्या में स्वयंसेवक संचलन में उपस्थित थे। संपूर्ण बस्ती में संचलन के दौरान जगह-जगह माता-बहनों ने पुष्प वर्षा कर भारतमाता की जय का उद्घोष किया।
पथ संचलन में वरिष्ठ स्वयंसेवक नंदकिशोर सुरजन एवं खूबचंद पारखज ने भी पूरी बस्ती का पैदल चलकर संचलन कार्य को पूरा किया। रामाधीन मार्ग बस्ती के बस्ती प्रमुख हर्ष अग्रवाल ने वरिष्ठ स्वयंसेवकों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।


