राजनांदगांव
राजनांदगांव, 12 अक्टूबर। त्यौहार के मद्देनजर बदमाशों के विरूद्ध डोंगरगांव पुलिस ने कार्रवाई अभियान छेड़ दिया है। डोंगरगांव पुलिस द्वारा अनावेदक के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अपने टीम के साथ लगातार गश्त पेट्रोंिलंग कर अवैध गतिविधियों एवं असमाजिक तत्वों पर नजर रख रही है साथ ही क्षेत्र में डोंगरगांव पुलिस द्वारा मुहिम छेड़ दी है। इसी अभियान के तहत आगामी त्यौहार सीजन के मद्देनजर थाना क्षेत्र में उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर अनावेदक दीपक साहू 37 साल निवासी ग्राम अर्जुनी के विरूद्ध धारा.170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत ईस्तगासा तैयार कर एसडीएम न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।


