राजनांदगांव

भाजपा पटेल की जयंती देशभर में मनाएगी
12-Oct-2025 6:55 PM
भाजपा पटेल की जयंती देशभर में मनाएगी

बंटी संयोजक और बोधन व नोमेश को बनाया गया सह-संयोजक

राजनांदगांव, 12 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी आगामी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती को  देशभर में उत्साह एवं उमंग के साथ मनाएगी तथा इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी एवं उनके प्रखर व्यक्तित्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक जिला स्तर पर समिति बनाकर खंड एवं मंडल स्तर पर विभिन्न आयोजन भी करेगी।

जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने बताया कि अखंड भारत के निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान का सम्मान करने लौह पुरुष के जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसलिए केंद्र एवं प्रदेश भाजपा के निर्देश का अनुशरण करते जिला स्तरीय सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिला संयोजक की महती जवाबदारी बंटी लाल  एवं सह संयोजक के रूप में बोधन साहू व नोमेश वर्मा को बनाया गया है। जिला भाजपा महामंत्री सौरभ कोठारी एवं डीकेश साहू ने नवगठित समिति को शुभकामनाएं देते सरदार वल्लभभाई की जयंती को मंडल स्तर पर मनाने का आह्वान किया है।


अन्य पोस्ट