राजनांदगांव

भोपाल में मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट का आयोजन, नीलू होंगे शामिल
12-Oct-2025 6:53 PM
भोपाल में मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट का आयोजन, नीलू होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 अक्टूबर। मध्यप्रदेश पर्यटन एवं फेडरेशन ऑफ  इंडियन चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में 11 से 13 अक्टूबर तक भव्य रूप से मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जा रहा है।

इस आयोजन में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड नीलू शर्मा की अगवाई में विशेष रूप से सहभागिता किया जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय पर्यटन प्रमोशन इवेंट में अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रस्तुतीकरण एवं राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय  ट्रैवल एजेंट्स तथा पर्यटन क्षेत्र के अन्य प्रतिनिधियों के साथ सीधे बैठक सह  बी-टू-बी कर छत्तीसगढ़ पर्यटन की जानकारी एवं पूर्ण विवरण इन्हें दी जाएगी। यह सहभागिता देश-विदेश के पर्यटन स्थलों पर भ्रमण हेतु  टूर पैकेज बनाकर पर्यटकों को सेल करने वाले टूर ऑपरेटर्स एवं पर्यटकों को छत्तीसगढ़ पर्यटन की ओर आकर्षित करने के प्रयास एवं व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु किया जा रहा है। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ टूरिज्म के प्रचार व ब्रांडिंग हेतु छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों को प्रदर्शित करता हुआ आकर्षक छत्तीसगढ़ टूरिज्म पवेलियन बनाया जा रहा है ।

इस भव्य पर्यटन प्रमोशनल आयोजन में विभिन्न प्रदेशों के पर्यटन बोर्ड एवं विभागों के साथ-साथ 27 देशों तथा 80 से भी ज्यादा एक्सपर्ट टूर ऑपरेटर्स एवं सैकड़ों घरेलू टूर ऑपरेटर्स द्वार भाग लिया जा रहा है । इस आयोजन में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की सहभागिता निश्चित रूप से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय टूर ऑपरेटर्स तथा साथ ही पर्यटकों को छत्तीसगढ़ पर्यटन की ओर आकर्षित करने हेतु प्रभावी प्रयास साबित होगा। इस आयोजन के शुभारंभ अवसर पर पर्यटन मंत्री भारत सरकार गजेंद्र सिंह शेखावत,  मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश मोहन यादव, मध्यप्रदेश के पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी एवं अन्य वरिष्ठ अतिथिगण तथा फिल्म जगत के भी मशहूर कलाकार  शामिल होंगे।


अन्य पोस्ट