राजनांदगांव
महापौर ने जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में श्रद्धांजलि योजना के तहत प्रदत्त राशि में 5 सौ रुपए वृद्धि करने पर महापौर मधुसूदन यादव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरूण साव तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन ंिसंह का आभार व्यक्त किया है।
महापौर ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर उनके अंतिम संस्कार के लिए श्रद्धांजलि योजन के तहत 2 हजार रुपए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। राज्य शासन द्वारा उक्त राशि में 5 सौ रुपए की वृद्धि कर श्रद्धांजलि हेतु सहायता राशि 2 हजार 5 सौ रुपए कर दी गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब परिवार के सदस्य की मृत्यु होने पर उनके अंतिम संस्कार में आर्थिक कठिनाईया आती है। जिसमें सहायता पहुंचाने सरकार ने श्रद्धांजलि योजना लागू की। उक्त योजना की राशि में 5 सौ रुपए की वृद्धि कर मुख्यमंत्री साय, नगरीय प्रशासन मंत्री साव एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने संवेदनशीलता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार संवेदनशील सरकार है, जो जनता के सुख-दुख की चिंता कर उनके हित मेंं कार्य करती है।


