राजनांदगांव

3 वार्डों में होगा 80 लाख का विकास कार्य
11-Oct-2025 8:50 PM
3 वार्डों में होगा 80 लाख का विकास कार्य

राजनांदगांव, 11 अक्टूबर। शहर के तीन वार्डों में 80 लाख से अधिक का विकास कार्य होगा। महापौर मधुसूदन यादव ने अलग-अलग कार्यक्रम में उक्त विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। शुक्रवार को महापौर मधुसूदन यादव ने वार्डों में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में कहा कि वार्ड नं. 4 के पुराना ढाबा में 30 लाख रुपए की लागत से डब्लूएमएम रोड निर्माण, 5 लाख रुपए की लागत से सीमेंट रोड निर्माण, प्रभारी मंत्री निधि से 2.50 लाख रुपए  की लागत से मंच निर्माण एवं नया ढाबा में 10 लाख रुपए  की लागत से भवन निर्माण तथा वार्ड नं. 27 में 7 लाख रुपए  की लागत से आम्बेडकर भवन जीर्णोद्धार कार्य, कोतवाली थाना के पास 3-3 लाख रुपए की लागत से रोड व बाउंड्रीवाल निर्माण तथा वार्ड के विभिन्न हिस्सों में 15 लाख रुपए की लागत से सीमेंट रोड व नाली निर्माण के अलावा वार्ड नं. 37 में रामदेव बाबा मंदिर के बाजू गली में 5 लाख रुपए की लागत से सीमेंटीकरण किया जाएगा।


अन्य पोस्ट