राजनांदगांव
बचाई एक युवक की जान
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर। कोतवाली पुलिस ने सराहनीय कार्य करते एक युवक की जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार गौरीनगर स्टेशनपारा के आसपास रहने वाली एक महिला ने शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि उनका पति किशन कह रहा है कि वह आत्महत्या कर लेगा, अपनी जान दे दूंगा। इस पर तत्परता दिखाते कोतवाली थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम एवं उनकी टीम द्वारा उक्त महिला के कहे अनुसार उनके पति को ढूंढने निकला। गौरीनगर के पास बन रहे अंडरब्रिज से कूदकर जान देने की कोशिश की, जहां अंडरब्रिज में लगभग 10 से 12 फीट पानी भरा हुआ बताया जा रहा है। वहीं किशन द्वारा कूदकर जान देने की कोशिश की गई, जिसे कोतवाली स्टॉफ के राम खिलावन द्वारा अंडरब्रिज में भरे पानी में उतरकर उक्त युवक को बाहर निकाला एवं तत्काल प्रारंभिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्रारंभिक उपचार किया गया। तत्पश्चात उक्त युवक को पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उक्त युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।


