राजनांदगांव
निगम से की कार्रवाई की मांग, पार्षद की मौजूदगी में विरोध प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर। सृष्टि कॉलोनी में अवैध निर्माण और कब्जे को लेकर कॉलोनीवासियों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। कॉलोनी के कुछ लोगों द्वारा सरकारी भूमि और कॉलोनी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। कहीं बाउंड्रीवॉल सडक़ तक बढ़ा दी गई है, तो कहीं गार्डन और प्ले ग्राउंड की भूमि पर कब्जे की कोशिशें की जा रही है। इस कारण कॉलोनी की मुख्य सडक़ पर आवागमन में गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।
कॉलोनी में छोटे-छोटे बच्चे रहते हैं। जिनकी स्कूल बसों का आना-जाना मुश्किल हो गया है, जहां पहले दो वाहन एक साथ निकल जाते थे, अब वहां से केवल एक ही वाहन गुजर पा रहा है। कुछ लोगों द्वारा पेड़ लगाकर उनकी आड़ में बाउंड्रीवॉल खड़ी कर सरकारी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है।
इससे पूरे कॉलोनी में आक्रोश का माहौल है। कॉलोनी के लगभग 160 मकानों के निवासियों ने एकजुट होकर इस अवैध कब्जे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कॉलोनीवासियों ने नगर निगम आयुक्त, महापौर और वार्ड पार्षद को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि अभी कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में गार्डन और प्ले ग्राउंड जैसी सार्वजनिक भूमि भी कब्जे की जद में आ जाएगी।
कॉलोनी के कुछ लोगों द्वारा कॉलोनी की बोरिंग का निजी उपयोग किए जाने को लेकर भी लोगों में असंतोष देखने को मिला। इस विषय पर करीब 70 कॉलोनीवासी सडक़ पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया। कॉलोनीवासियों ने पहले विनम्रतापूर्वक कब्जाधारियों से बात की, लेकिन उनका रवैया असहयोगपूर्ण रहा। मौके पर वार्ड पार्षद भी मौजूद रहे और कॉलोनीवासियों के साथ निगम प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की। लोगों ने कहा कि यदि शीघ्र ही अवैध निर्माण नहीं हटाए गए, तो वे आंदोलन को और व्यापक रूप देंगे।
अवैध निर्माण तुरंत हटाने की मांग
सृष्टि कॉलोनी के नागरिकों ने नगर निगम प्रशासन से यह भी मांग की है कि कॉलोनी की भूमि और सरकारी संपत्ति पर जो भी अतिक्रमण किए गए हैं, उन्हें तुरंत हटाया जाए। नागरिकों ने कहा कि अगर प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन शुरू करेंगे।


