राजनांदगांव

एलम ब्लीचिंग का पर्याप्त भंडारण
10-Oct-2025 8:34 PM
एलम ब्लीचिंग का पर्याप्त भंडारण

राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। शहर की जनता को पर्याप्त शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सके इसके लिए नगर निगम राजनांदगांव  सतत् प्रयासरत रहता है। पेयजल में किसी भी प्रकार का व्यावधान उत्पन्न न हो इसके लिए निगम व जल विभाग का अमला सतत कार्यरत रहता है। प्रतिदिन अमला द्वारा मोहारा प्लांट में रॉ-वाटर, क्लीयर वाटर का परीक्षण एवं क्लोरिन टेस्ट किया जा रहा है। शिवनाथ नदी मोहारा का जलस्तर का भी प्रतिदिन पर्यवेक्षण किया जा रहा है। एलम ब्लीचिंग के अलावा अन्य आवश्यक सामग्री का पर्याप्त भंडारण भी रखा जाता है।

पेयजल सप्लाई के संबंध में जल विभाग के प्रभारी सदस्य सुनील साहू ने बताया कि अमृत मिशन के अधिकारियों द्वारा मोहारा फिल्टर प्लांट का संचालन किया जा रहा है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी भी सत्त मानिटरिंग कर रहे हैं और अमृत मिशन के टीम के साथ प्रतिदिन पेयजल सप्लाई के लिए प्रक्रिया की जांच कर रहे हंै। उन्होंने बताया कि  जल शुद्धीकरण के लिए सभी आवश्यक सामाग्री सहित फिटकिरी का पर्याप्त भंडारण रखा जा रहा है। नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने अमृत मिशन के अलावा नगर निगम द्वारा अलग से फिटकिरी पर्याप्त मात्रा में रखा गया है। जिसका कम होने पर तुरंत उपयोग किया जाता है तथा अमृत मिशन के ठेकेदार को शुद्ध पेयजल सप्लाई के लिए समय-समय पर निर्देशित किया जाता है।

सुनील साहू ने बताया कि महापौर मधुसूदन यादव एवं आयुक्त अतुल विश्वकर्मा सहित संबंधित अधिकारी सतत मानीटरिंग कर दिशा निर्देश देते हंै। तकनीकी अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है, जिनके द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण किया जाता है। उन्होंने बताया कि  नगर निगम नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने सतत प्रयासरत रहता है और इसके लिए प्रतिदिन गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट