राजनांदगांव

पशु तस्करी में जप्त 14 वाहनों की नीलामी
10-Oct-2025 8:02 PM
पशु तस्करी में जप्त 14 वाहनों की नीलामी

राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। पशु तस्करों पर अंकुश लगाने राजनांदगांव पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की पशु तस्करी में जप्त 14 वाहनों की नीलाम किया। इनमें 07 ट्रक, 05 पिकप, 01 स्कार्पियो एवं 01 कार शामिल है।

जिले के विभिन्न थानों में पशु तस्करी के मामलों में पंजीबद्ध अपराधों में जप्त 20 वाहनों को राजसात करने जिला दण्डाधिकारी राजनांदगांव द्वारा आदेश पारित किया गया था ।जिसके नीलामी हेतु कमेटी का गठन किया गया जिसमें उप संचालक पशु चिकित्सा एवं सेवाए राजनांदगांव को सचिव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव एवं क्षेत्रीय परिवहन आयुक्त राजनांदगांव को सदस्य बनाया गया था। जिला स्तरीय कमेटी द्वारा नीलामी कार्यवाही हेतु वाहनों की प्रक्रियानुसार मूल्याकंन सत्यापन कार्यवाही कराया जाकर Gem Portal के माध्यम से नीलामी हेतु डाटा ऑनलाईन अपडेट किया गया था। जेम पोर्टल के माध्यम से  को ऑनलाईन नीलामी कार्यवाही संपादित किया गया है, जिसमें 14 वाहनों की नीलामी की गई है, शेष बचे 06 वाहन आगामी नीलामी प्रक्रिया में शामिल किया जावेगा। नीलामी किए गए वाहनों में थाना डोगरगढ़- 01, थाना मैदाटोला-03, सोमनी-03, कोतवाली-01, चिचोला-02, मोहरा-01, चिखली-01, लालबाग-01, सुरिया-01 में जप्त वाहन है, जिसमें से 05 कडम वाहन 9,21,716/- रू. एवं अन्य 09 वाहन 24,04,221/- रु. में नीलाम किया गया है, नीलाम की गई राशि शासन के कोषलय में जमा करवाया गया है।


अन्य पोस्ट