राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। शांतिभंग करने वाले बदमाश को चिखली पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार चौकी चिखली में प्राप्त शिकायत आवेदन पत्रों एवं पूर्व में कायम अपराध के आधार पर 9 अक्टूबर को आमजन एवं गवाहों के साथ लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की पूर्ण संभावना पर बदमाश अश्वनी वर्मा 36 साल निवासी वार्ड नं. 6 शांतिनगर एवं लल्लू यादव 55 साल निवासी ग्राम गठुला को गिरफ्तार कर पृथक-पृथक से धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाशचंद्र मरई, प्र.आर. अरूण कुमार नेताम, म.प्र. आर. वंदना पटले, आर. सुनील बैरागी, मिर्जा असलम, मनोज जैन, आदित्य सोलंकी, गोपाल पैकरा, तामेश्वर भुआर्य एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका व सराहनीय योगदान रहा है।


